15/06/2022 Community Activities
बाबा साहेब ने अपनी किताब “जाति का विनाश” में लिखा है कि धर्म किताबों में नहीं है। धर्म वह है जो व्यवहार में है।
जो देश वसुधैव कुटुम्बकम् के आधार पर चलता था आज वहाँ सिर्फ नफरत ने जगह ले ली है।
चाहे हमारी सरकार हो या #godimedia सबको बस धर्म की ही बात करनी है।
महंगाई, बेरोज़गारी, बढ़ते अपराध, घटती आय, चीन के बढ़ते हौसले,
इन मुद्दों से किसी को सरोकार नहीं।
जनता को इन नफ़रती TV बहसों का बहिष्कार करना होगा। धर्म के ठेकेदारों को ना सुनके एक दूसरे को सुनना होगा। भाईचारा वापस लाना होगा।
visit us: https://www.facebook.com/manishaahlawatofficial
More Details