Heart Broken Shayari

06/05/2025 Musical Instruments

Price: Free

Description

Broken Heart Shayari in Hindi, ब्रोकन हार्ट शायरी
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी…!

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…!

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!

हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!

More Details

Total Views:7
Reference Id:#2617289
Phone Number:9876543219

Comments

Copyright © 2008 - 2025 |   All Rights Reserved |   tuffclassified.com |   24x7 support |   Email us : info[at]tuffclassified.com