20/07/2022 Other Services
हम सभी ने FSSAI का नाम बखूबी सुना है। जब हम कोई सामान खरीदते है ,तो उसपर FSSAI जरूर लिखा हुआ होता है। इसके साथ - साथ दुकानों पर भी हम FSSAI लिखा हुआ एक लेटर देखते है। क्या आपने कभी सोचा कि यह FASSI क्या होता है, इसके काम क्या होते है, क्यों दुकानों पर और सामान में FASSI लिखा रहता है। शायद आपका, जवाब होगा नहीं। क्योंकि आपको कभी इसकी जरुरत ही नहीं पड़ी होगी, लेकिन यह कितने काम की चीज है जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। अगर आसान भाषा में आपको समझाए तो FSSAI के द्वारा ही किसी भी प्रोडक्ट के गुणवत्ता की पहचान होती है और यह हम तक ख़राब प्रोडक्ट पहुंचने में रोकने का काम करता है। कुल मिलकर बात यह हुई कि कहीं न कहीं से FASSI हमारे शरीर की सुरक्षा ही करता है। आज आपको LEGALRAASTA (www.legalraasta.com) बताने जा रहा है, FSSAI से जुडी हुई सारी जानकारी। जैसे- FSSAI क्या है, इसका काम क्या होता है, कैसे हम FSSAI के लिए APPLY कर सकते है। LEGALRAASTA हमेशा से ही इस तरह की सर्विस देता आ रहा है। आप FSSAI से जुडी सारी जानकारी हमारी वेबसाइट (www.legalraasta.com) और हमारे ऑफिस में आकर ले सकते है।
FSSAI Registration in Karnataka is mandatory for all food-related businesses to ensure food safety and legal compliance under the Food Safety and Stan...
FSSAI Registration is essential for anyone starting a food-related business in India. Whether you run a small food stall, a restaurant, a manufacturin...
FSSAI Registration is essential for any food-related business in India to ensure safety, quality, and legal compliance. Whether you are a manufacturer...
FSSAI Registration is mandatory for anyone involved in food manufacturing, distribution, or retail operations in India. Whether you are running a smal...
More Details