Description

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए दिल्ली के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री की अगुवाई में आगामी नगर निगम चुनावों में पूरी ताक़त झोंकने का फ़ैसला लिया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अब महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में जड़े जमाने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए दिल्ली के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री की अगुवाई में आगामी नगर निगम चुनावों में पूरी ताक़त झोंकने का फ़ैसला लिया है. योगानंद शास्त्री कुछ बीते हफ़्ते ही पार्टी मुखिया शरद पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए हैं.
योगानंद शास्त्री के पार्टी में आने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि NCP महाराष्ट्र और केरल से आगे निकल कर दिल्ली में भी अपनी संभावनाए देख रही है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फ़ैसले लिए गए.
बैठक में ये साफ़ किया गया कि पार्टी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के मूड में है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि दिल्ली में एक तरह की विकल्पहीनता की स्थिति बन गई है, नगर निगम में बीजेपी काबिज है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सत्ता संभाल रही है, लेकिन दोनों ही पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में काम करने में बुरी तरह फेल हुई हैं.
Original source: https://www.aajtak.in/india/delhi/story/delhi-ncp-mcd-elections-yoganand-shastri-sharad-pawar-dheeraj-sharma-tste-1362002-2021-11-24

wikipedia: For more information: https://en.wikipedia.org/wiki/Dheeraj_Sharma_(politician)

More Details

Total Views:192
Reference Id:#1850083

Comments

Copyright © 2008 - 2025 |   All Rights Reserved |   tuffclassified.com |   24x7 support |   Email us : info[at]tuffclassified.com