Price: Check with seller

Description

डायबिटीज यानी मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमें लंबे समय तक ब्लड में शुगर का स्तर ज़्यादा रहता है। इस बीमारी को आम लोगों की भाषा में धीमी मौत भी कहा जाता है। थकान, रूखी त्वचा, ज़्यादा भूक लगना, ज़्यादा प्यास लगना आदि मधुमेह के लक्षण होते है। यह एक ऐसी बीमारी है जो अगर किसी व्यक्ति को एक बार हो जाए तो जीवन भर साथ नहीं छोड़ती। परन्तु मधुमेह के लक्षण अगर समय पर पता लग जाए तोह उसका प्रबंधित करना आसान हो जाता है। इस बीमारी का सबसे बुरा असर यह है कि यह दूसरी कई बीमारियों को भी शरीर में बुला लेती है। मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को लीवर, किडनी की बीमारी, आंखों में दिक्कत होना आम है। दो दशक पहले तक यह बीमारी लोगों में 40 साल की उम्र के बाद होती थी लेकिन अब इस बीमारी का बच्चों में होना एक परेशानी का सबब बन चुका है। हेमी सोनेजा एक दिल्ली की माननिये डायबिटीज स्पेशलिस्ट है. हेमी सोनेजा काफी लंबे समय से रोगियों की समस्याओं का निदान कर रही हैं। उन्होंने अपने लंबे अनुभव का उपयोग करते हुए हर प्रकार के मधुमेह रोग (sugar hone ke lakshan) का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

More Details

Total Views:499
Reference Id:#2286594
Phone Number:8800567610

Comments

Copyright © 2008 - 2024 |   All Rights Reserved |   tuffclassified.com |   24x7 support |   Email us : info[at]tuffclassified.com