03/11/2012 Other Services
साधक का मानस अगर स्थिर नहीं रह पा रहा है तो साधक के मानस में स्थिरता आती है.
स्व सम्मोहन के जागरण से व्यक्ति के आतंरिक शक्ति का स्फोटन होता है तथा उसे विविध विषय को समजने में धीरे धीरे सहजता का अनुभव होने लगता है.
स्व सम्मोहन के माध्यम से व्यक्ति की संकल्प शक्ति का भी विकास होता है.
साधक की आँखों में सम्मोहन शक्ति का विकास होता है, फल स्वरुप जीवन के विभिन्न प्रक्षो में उसे सहज ही अनुकूलता प्राप्त होनी प्रारंभ होती है.
यह साधना किसी भी रविवार की रात्री में या कृष्ण पक्ष की अष्टमी को की जा सकती है
समय रात्री काल में १० बजे के बाद का रहे
साधक स्नान आदि से निवृत हो कर लाल वस्त्र को धारण करे. साधक को लाल आसान पर बैठना चाहिए. दिशा उत्तर रहे.
उत्तम है अगर साधक अपने सामने महाकाली का यन्त्र, विग्रह या फिर महाकाली का चित्र स्थापित करे. अगर साधक विशुद्ध पारद काली का चैतन्य विग्रह सामने रख कर यह साधना करता है तो सर्वोत्तम फल की प्राप्ति होती है.
सर्व प्रथम साधक गुरुपूजन कर गुरु मंत्र का जाप करे. इसके बाद साधक महाकाली का पूजन क्रम करे, अगर साधक के लिए यह संभव नहीं हो तो साधक को सामान्य पूजन या मानसिक पूजन करना चाहिए.
इसके बाद साधक निम्न मंत्र की २१ माला मंत्र जाप सम्प्पन करे. यह मंत्र जाप अक्षमाला, काली हकीक माला, रुद्राक्ष माला से या मूंगा माला से किया जा सकता है.
ॐ क्रीं क्लीं सम्मोहन सिद्धिं क्लीं क्रीं फट्
(om kreeng kleem sammohan siddhim kleem
kreeng phat)
मंत्र जाप पूर्ण होने पर साधक मन्त्र जाप को देवी को समर्पित करे. जाप समर्पण के लिए योनी मुद्रा का प्रयोग करना चाहिए.
इसके बाद साधक के लिए यह उत्तम है की वह गुरु मंत्र की कम से कम एक माला जाप करे.
साधक सदगुरुदेव तथा महाकाली से आशीर्वाद की प्रार्थना करे. इस प्रकार यह प्रयोग एक रात्री में ही पूर्ण होता है. साधक को आँखों में दर्द तथा तीव्रता का अनुभव हो सकता है लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. एक दो दिन में स्थिति वापस सामान्य हो जाती है. इस प्रकार यह प्रयोग पूर्ण होता है.
साधक को माला का विसर्जन नहीं करना है, सम्मोहन साधनाओ में इस माला का प्रयोग भविष्य में किया जा सकता है.
This sadhana can be started on any Friday after 10 pm. Sit facing the east on a yellow mat. Cover a wooden seat with a yellow cloth and on it in a pla...
This sadhana can be started on any Friday after 10 pm. Sit facing the east on a yellow mat. Cover a wooden seat with a yellow cloth and on it in a pla...
When we want to enjoy the company of Apsaras, Yakshinis or Yoginis in our life and prior witnessed failure in these sadhnaas...then these sadhnaas can...
There are many names like Maha-Mrityunjaya Jai Mantra and this Moksha Mantra / Lord Shiva Mantra is very powerful for success in life. The chanting of...
More Details