Tuffclassified
Free
Heart Broken Shayari
Description: Broken Heart Shayari in Hindi, ब्रोकन हार्ट शायरी
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो…!
इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी…!
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…!
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है…!
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो…!
https://tuffclassified.com/heart-broken-shayari_2617289